रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें! ED ने कर ली तैयारी, इन तीन मामलों में दाखिल कर सकती है चार्जशीट

admin

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तीन बड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल कर सकती है. इसमें गुरुग्राम लैंड डील केस भी शामिल है, जिसमें वाड्रा से लगातार तीसरे दिन गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को पूछताछ की गई.

ED के सूत्रों के मुताबिक इन मामलों में एक साथ चार्जशीट दाखिल होने से वाड्रा के खिलाफ तीनों मामलों में आरोप तय करने की प्रक्रिया एक साथ शुरू हो सकती है. अन्य दो मामले वाड्रा के भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से कथित संबंधों से जुड़े हैं, जिन पर लंदन में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने का आरोप है. इसके अलावा बीकानेर जमीन डील में भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच चल रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से कई घंटों तक पूछताछ की. 

लंदन में कोई भी संपत्ति होने से इनकार कर चुके हैं वाड्रा 
ब्रिटेन निवासी शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच और वाड्रा के साथ उनके कथित संबंधों से संबंधित है. ऐसा कहा जाता है कि 63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था. ईडी ने इस मामले में 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12-ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर अधिग्रहित किया और रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार इसका जीर्णोद्धार कराया और जीर्णोद्धार के लिए रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से रुपये दिए गए. हालांकि, वाड्रा ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई भी संपत्ति होने से इनकार किया है.

बीकानेर लैंड डील में भी ED कर रही है जांच
बीकानेर जमीन सौदे को लेकर भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. इस मामले में ईडी ने वाड्रा और उनकी मां मौरीन से पहले भी पूछताछ की थी. वाड्रा का कहना है कि ये मामला उनके और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है. उन्होंने दावा किया है कि देश के लोग जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं करते हैं. वाड्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है.

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ ऐसे समय पर हो रही है जब हाल ही में ED ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है.

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में CBI का छापा, पूर्व IAS अनिल टूटेजा के घर दिल्ली से आए अफसरों की रेड

Next Post

मालदा के राहत शिविर में मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर बोस, कहा- जल्द होगी ठोस कार्रवा

CV […]
मालदा-के-राहत-शिविर-में-मुर्शिदाबाद-हिंसा-पीड़ितों-से-मिले-गवर्नर-बोस,-कहा-जल्द-होगी-ठोस-कार्रवा
👉