World Top Economy Countries: टॉप 4, 3 और 2 की राह तो आसान… नंबर वन के लिए 100 साल तक इन वेटिंग ही रहेगा इंडिया? पढ़ें सबसे बड

admin

World’s Top Economy by 2100: भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कई थिंक टैंक ने भविष्यावाणी की है. देश की विकास दर को देखते हुए उनका मानना है कि 2026 में जर्मनी और 2028 में जापान के तीसरी सबसे बड़ी सुपरपावर के ताज पर भारत का कब्जा होगा. पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की बात करें तो इस वक्त भारत पांचवें नंबर पर है, जबकि चौथे पर जर्मनी, तीसरे पर जापान, दूसरे पर चीन और पहले नंबर पर अमेरिका है.

चौथे, तीसरे और दूसरे नंबर तक पहुंचने में तो बस कुछ ही साल हैं, लेकिन पहले पायदान पर पहुंचने के लिए भारत को एक दशक का इंतजार करना होगा. पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और जिस देश को ओवरटेक करके भारत नंबर की पॉजीशन पर आएगा, वो अमेरिका है. 

70 साल तक दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बना रहेगा चीन
रिपोर्ट में बताया गया कि चीन साल 2030 में ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, बन जाएगा और उसके बाद 70 साल तक वह इस पर काबिज रहेगा. रिपोर्ट्स के विश्लेषण से पता चलता है कि भारत को चीन से टॉप सुपरपावर का ताज उतारने में 100 साल लग जाएंगे. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार साल 2023 में भारत की इकोनॉमी 3.5 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2026 तक 4.7 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी और 2028 में 5.7 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत तीसरे नंबर पर होगा. 

भारत को नंबर वन पर पहुंचने में लगेगा 100 साल का समय
एक और रिपोर्ट में बताया गया कि 2075 में भारत की इकोनॉमी 52.5 ट्रिलियन डॉलर होगी. उस वक्त चीन की अर्थव्यवस्था 57 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में 100 साल का समय लगेगा क्योंकि जब चीन की इकोनॉमी 100 ट्रिलियन डॉलर होगी तब भारत 70 ट्रिलियन डॉलर पर होगा. 

साल 2100 में चीन 101.86 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जबकि भारत सिर्फ 70 ट्रिलियन डॉलर पर होगा. इस वजह से दूसरे से पहले नंबर पर आने में भारत को कम से कम 100 साल इंतेजार करना पड़ेगा.

 

यह भी पढ़ें:-
मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात

Next Post

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में CBI का छापा, पूर्व IAS अनिल टूटेजा के घर दिल्ली से आए अफसरों की रेड

छत्तीसगढ़ […]
छत्तीसगढ़-शराब-घोटाले-में-cbi-का-छापा,-पूर्व-ias-अनिल-टूटेजा-के-घर-दिल्ली-से-आए-अफसरों-की-रेड
👉