पहलगाम हमले के बाद गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, पुलिस हिरासत में पहुंचे 1024 बांग्लादेशी

admin

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर देशभर में पाकिस्तानियों और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को निकालने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है. इसी मामले में गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सुबह 3 बजे शुरू हुए एक अभियान में गुजरात पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. गुजरात के प्रमुख शहरों अहमदाबाद और सूरत से पुलिस ने 1024 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने 890 बांग्लादेशियों को अहमदाबाद से और 134 अवैध घुसपैठियों को सूरत से पकड़ा है.

‘गुजरात के मंत्री ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक जीत बताया’

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पुलिस ने लाल आंखें दिखाई हैं. पुलिस अधिकारियों ने भी अभियान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ ये ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक है. गुजरात पुलिस की ये कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसके लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. 

शनिवार सुबह 3 बजे चलाया गया अभियान

अहमदाबाद में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार सुबह बताया, ‘आज सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे अवैध प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 400 से ज्यादा संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है.’ हालांकि दोपहर तक यह संख्या बढ़कर 890 हो गई. ज्यादातर लोगों को अहमदाबाद शहर के चंदोला झील इलाके से पकड़ा गया.

हिरासत में लिए गए लोगों को पहले कांकरिया फुटबॉल ग्राउंड में रखा गया और फिर शहर की सड़कों से होते हुए अपराध शाखा के गायकवाड़ हवेली मुख्यालय तक ले जाया गया. पुलिस ने इस लंबी परेड के ड्रोन वीडियो भी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमला: ‘अभी नहीं करेंगे अटैक, जब वो…’, केंद्रीय मंत्री सुंकात मजूमदार ने बताया भारत का प्लान

Next Post

पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश

जम्मू-कश्मीर […]
पहलगाम-आतंकी-हमले-की-जांच-करेगी-nia,-गृह-मंत्रालय-ने-दिया-आदेश

You May Like

👉